#TeamJaunpurLive
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक रविवार को टीडी इण्टर कालेज में जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुये आगामी विधान परिषद चुनाव हेतु बूथवार कमेटियों का गठन किया गया।
तत्पश्चात् प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि चुनाव में सफलता तभी सम्भव है जब हम सभी अर्ह मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में डलवा लें। इसके लिये प्रत्येक विद्यालय में सम्पर्क आवश्यक है। वहीं जो शिक्षक पिछले 3 वर्षों के दौरान अवकाश ग्रहण किये हैं, उन्हें भी मतदाता बनाया जाय।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि आगामी 27 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जायेगा जिस पर प्रदेश मंत्री डा. राकेश सिंह, पूर्व मण्डलीय मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष सरोज सिंह ने धरने को सफल बनाने की अपील किया। इस दौरान डा. राकेश सिंह व प्रमोद श्रीवास्तव को प्रधानाचार्य बनने पर प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह सभी साथियों ने माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री तेरस यादव ने किया। इस अवसर पर हृदय नारायण उपाध्याय, दिलीप सिंह, राम अचल यादव, सुधाकर सिंह, समर बहादुर सिंह, सुनील सिंह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments