#TeamJaunpurLive
चेतन सिंह
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से बरसठी की जनता में चोरी के प्रति भय का माहौल व्याप्त हो गया है। लाख प्रयास के बाद भी चोरों पर अंकुश लगाना बरसठी पुलिस के लिये मुश्किल सा प्रतीत हो रहा है। दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। अभी बुधवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के राजापुर ग्राम सभा में रामकुशल तिवारी के घर चोरों ने रात में दस्तक दिया लेकिन महिलाओं के जागने पर चोर भाग गए। दूसरे दिन गुरुवार की रात चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया। दो जगह तो कामयाब हो गए तीसरी जगह गृहस्वामी की नींद खुलने पर भागने में सफल रहे।
बताते चलें कि बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के परियत बाजार में पिंटू गुप्ता की कृष्णा मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है, रात चोरों ने दुकान का शटर चांड़कर दुकान में रखे सात हजार नकद चुरा ले गये वहीं उसी दुकान से सौ मीटर दूरी पर दूसरी दुकान गुड्डू गुप्ता के किराना की दुकान का शटर चांड़कर दुकान में रखे 15 हजार रुपये उठा ले गए। तीसरा स्थान रसुलहां में भी किराना दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किये लेकिन दुकान के मालिक ने जागने पर चोर भागने में कामयाब हो गए। भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं से बरसठी क्षेत्र के सभी गांवों में आम लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हैं कि चोर कब और किस घर को अपना निशाना बनाएंगे।
Tags
Jaunpur