#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का विशाल मशाल जुलूस मंगलवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव तथा जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों समर्थन में मशाल जुलूस निकाला गया। इस मौके पर कृषि, वाणिज्य कर कोषागार विकास भवन सिचाई परिवहन अर्थ एवं संख्याधिकारी, ग्राम पंचायत, ग्राम विकास, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के कर्मचारी गांधी प्रतिमा तिराहे पर एकत्र होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात मशाल लेकर नारा लगाते हुए अम्बेडकर तिराहा से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गयी।
सभा को परिषद के संरक्षक सीबी सिंह ने सरकार को कर्मचारी विरोधी बताते हुए संगठित होकर संघर्ष करने की अपील की। संघर्ष समिति के अध्यक्ष डा. प्रदीप सिंह ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली तथा वेतन विसंगति, कैशलेश चिकित्सा, वाहन भत्ता विसंगति की लडाई संगठित होकर अनुशासन में रहते हुए पूरे शक्ति के साथ लड़ने की अपील की। यदि सरकार 26 अगस्त तक सार्थक परिणाम नहीं देती हैं तो 27 अगस्त को विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
सभा को दयाराम गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, डा. फूलचन्द कन्नौजिया, ई. बेचन मिश्रा, ई. भारत ने सम्बोधित किया। परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने सभी संगठनों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार प्रकट किया तथा आगाम संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा। मशाल जुलूस में ओम प्रकाश सिंह, सामीप्य द्विवेदी, शरद पटेल, प्रमेाद पाल, अनिल यादव, मनोज राय, सुरज कुमार, चन्द्रेश, अश्वनी जायसवाल, अजय राजभर, रामकृष्ण पाल, धमेन्द्र कुमार, राजेश यादव,संजय चौधरी, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे। संचालन परिषद के जिलामंत्री चन्द्रशेखर सिंह ने किया।
Tags
Jaunpur