#JaunpurLive : आजादी के वक्त हिन्दू—मुस्लिम सब ने मिलकर निभायी थी अहम भूमिका


#TeamJaunpurLive

  • मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। मदरसा मौलाना अबुल कलाम आज़ाद दरबानीपुर जौनपुर (क़ासमी फॉउंडेशन द्वारा संचालित) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आज़ादी के मतवालों की क़ुर्बानियों को याद करके उनको खिराज-ए-अक़ीदत पेश की गयी। देशभक्ति पर आधारित मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर नन्हे मुन्हे बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उ.प्र. के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. आज़म खान एडवोकेट ने कहा कि देश की आज़ादी में हिन्दू और मुसलमानों ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी अगर आज़ादी की लड़ाई के समय हमारे बडों ने हिन्दू-मुस्लिम का कार्ड खेला होता तो आज तक भी भारत देश आज़ाद न हो पाता मगर सभी धर्मों के लोग कांधे से कांधा मिलाकर देश को अंग्रेज़ों के चंगुल से आज़ाद कराया और आज हम सब आज़ाद भारत के अंदर चैन की सांस ले रहे हैं और अपने बड़ों की क़ुरबानी को याद करके वही जज़्बा हम सबको अपने अंदर भी पैदा करने की ज़रूरत है कि जब भी देश पर कोई आंच आयेगी हम उसको रोकने के लिए आगे आएंगे। 


इसके अलावा जावेद अज़ीम खान प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंडल कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, कमाल आज़मी, नियाज़ ताहिर शेखू शहर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जौनपुर ने भाग लिया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़ेड के फैज़ान खान एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट एवं संचालन प्रबन्धक अजवद क़ासमी ने किया। इस अवसर पर शाहनवाज़ खान, आसिफ़ आर एन, अलमास अहमद सिद्दीक़ी सभासद, पत्रकार हाजी ज़ियाउद्दीन पत्रकार, पत्रकार मेराज अहमद राईन, अब्दुल हलीम सिद्दीक़ी, अदनान अंसारी, अयाज़, सरफ़राज़ अंसारी सभासद, सद्दाम हुसैन, शोएब अहमद, दानिश इक़बाल, अबुज़र सभासद, आसिफ़ इंजीनियर, विशाल खत्री, अब्बास रिज़वी, अबसार क़ुरैशी, ख़ालिद जौनपुरी, हारून आज़मी, मुस्तक़ीम आज़मी, दानिश इक़बाल, आमिर क़ुरैशी, डॉ. अबुलखैर आदि उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534