#JaunpurLive : राधा के अवतार में बहुत ही क्यूट लग रही है मो. अब्बास रिज़वी की बेटी अलीज़ा


आरूषि — अलीज़ा
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अक्सर अपनी गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करने वाले शिराजे हिन्द की यह धरती अक्सर चर्चा में रहती है। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शिक्षक/पत्रकार मो. अब्बास रिज़वी की बेटी अलीज़ा ने राधा बनकर सबका मनमोह लिया। राधा के बाल अवतार में वह बहुत ही क्यूट लग रही है।
अलीज़ा — आरू​षि

गौरतलब हो कि शीया इण्टर कालेज में प्रवक्ता एवं पत्रकार मो. अब्बास रिज़वी की बेटी अलीज़ा मिनी पैराडाइज स्कूल की छात्रा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वहां राधा—कृष्ण के अवतार में सभी बच्चों को जाना था तो इसमें अलीज़ा क्यों पीछे छूटती। उसके माता—पिता ने भी जाति—धर्म से ऊपर उठकर उसे भी राधा के अवतार में तैयार किया और उसके पिता मो. अब्बास रिज़वी खुद उसे विद्यालय में लेकर पहुंचे। यह मनोरम दृश्य सभी के लिए सुखद रहा लोगों ने इस कार्य की भूरि—भूरि प्रशंसा की। राधा के रूप में अलीज़ा बहुत ही क्यूट लग रही थी वहीं कृष्ण अवतार में आरूषि भी लोगों का ध्यान अनायास ही अपनी ओर आ​कर्षित किया। 

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534