#JaunpurLive : बारिश से ढहा कच्चा मकान


#TeamJaunpurLive
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गोहका गांव में रुक-रुककर हो रही बारिश से कच्चा मकान धराशायी हो गया।परिजन घर के बारजे में होने के चलते बाल-बाल बच गये। घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गयी है।
बारिश से ढहा कच्चा मकान।

बताते हैं कि उक्त गांव निवासी भगवत प्रसाद तिवारी अपने दो भाइयों प्रकाश तिवारी व जगदीश तिवारी अपने-अपने परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते है। पिछले दो दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश में उनके मकान का पिछला हिस्सा अचानक धरासायी हो गया। संयोग अच्छा रहा कि परिजन घर के बरामदे में थे, नहीं तो किसी अनहोनी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। घर में रखा टीवी, बेड, आलमारी सहित सारा सामान ध्वस्त हो गया। बचा हुआ घर का हिस्सा भी दरक गया है। वह कभी भी गिर सकता है। परिजनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। घटना की सूचना हल्का लेखपाल को दे दी गयी है लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई भी सम्बंधित अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुच सका है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534