#TeamJaunpurLive
वारिन्द्र पाण्डेय
डोभी, जौनपुर। यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जौनपुर पुलिस ने कमरकस लिया है। इस कड़ी में सोमवार की रात एसपी जौनपुर अपने पूरे अमले के साथ डोभी क्षेत्र के कई पेट्रोल पम्पों पर तेल की खरीद और बिक्री दोनों का निरीक्षण किया।
बताते हैं कि खुज्झी मोड़ पर स्थित हाई एनर्जी प्वाइंट पर मशीन पर खड़े सेल्समैन को नियमों की जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर ने कहा कि बिना हैलमेट पहने बाइक एवं स्कूटर सवार को कत्तई पेट्रोल न बेचें अन्यथा पेट्रोल पम्पों के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी के औचक निरीक्षक से चंदवक, रामदेवपुर, ककरापार, पतरहीं, कनौरा सहित आस-पास के सभी पेट्रोल पम्पों पर आधी रात तक हड़कम्प मचा रहा। खुज्झी पम्प पर ग्राहक सेवा एवं नियमों का पालन संतोषप्रद देख एसपी ने प्रसन्नता जतायी। वहीं अन्य पम्पों यातयात नियमों एवं हैलमेट के बिना पेट्रोल देने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान एसओ चंदवक ओम नारायण सिंह पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे।
वारिन्द्र पाण्डेय
डोभी, जौनपुर। यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जौनपुर पुलिस ने कमरकस लिया है। इस कड़ी में सोमवार की रात एसपी जौनपुर अपने पूरे अमले के साथ डोभी क्षेत्र के कई पेट्रोल पम्पों पर तेल की खरीद और बिक्री दोनों का निरीक्षण किया।
बताते हैं कि खुज्झी मोड़ पर स्थित हाई एनर्जी प्वाइंट पर मशीन पर खड़े सेल्समैन को नियमों की जानकारी देते हुए एसपी जौनपुर ने कहा कि बिना हैलमेट पहने बाइक एवं स्कूटर सवार को कत्तई पेट्रोल न बेचें अन्यथा पेट्रोल पम्पों के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी के औचक निरीक्षक से चंदवक, रामदेवपुर, ककरापार, पतरहीं, कनौरा सहित आस-पास के सभी पेट्रोल पम्पों पर आधी रात तक हड़कम्प मचा रहा। खुज्झी पम्प पर ग्राहक सेवा एवं नियमों का पालन संतोषप्रद देख एसपी ने प्रसन्नता जतायी। वहीं अन्य पम्पों यातयात नियमों एवं हैलमेट के बिना पेट्रोल देने पर नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान एसओ चंदवक ओम नारायण सिंह पूरे दलबल के साथ मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur