#TeamJaunpurLive
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से बेलौनाकला गांव के दर्जनों किसान वंचित हैं। ग्रामीण श्रीमणि, सूर्यमणि, जयशंकर, उदयनाथ, विद्या देवी, गिरजाशंकर, रमाशंकर, कृष्ण जी, रामप्रकाश, राम अकबाल, शिव प्रकाश आदि किसानों का आरोप हैं कि यह योजना विभाग के अधिकारियों की मनमानी का भेंट चढ़ गया है जबकि इस योजना की शुरु आत के बाद किसानों ने आवश्यक कागजात लेखपाल को सौंप दी थी।
लेखपाल ने भी तय सीमा के भीतर समस्त कागजात तहसील मुख्यालय के कार्यालय में जमा करा दिया था। तहसील मुख्यालय ने भी आठ महीने पहले किसानों का पंजीयन कर उन्हें जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में भेज दिया। बावजूद इसके योजना की प्रथम किस्त अभी तक किसानों के खाते में नहीं आ पाई है।
पात्र किसानों का कहना हैं कि पहली किश्त न आने से खेती बारी का कार्य प्रभावित हो रहा है। जब किसानों को खेती बारी के लिए पैसों की जरुरत है तो उन्हें इस लाभ से वंचित किया जा रहा हैं जो निश्चित रुप से किसानों की उपेक्षा है। ग्रामीण जितेंद्र दुबे ने विभाग की उदासीनता का आरोप लगाते हुए किसानों की पीड़ा का उल्लेख किया है।
इस बाबत कृषि प्रभारी बरसठी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि जो भी पात्र किसान लाभ वंचित से है उनका कागजात जांच कर खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
चेतन सिंह
बरसठी, जौनपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से बेलौनाकला गांव के दर्जनों किसान वंचित हैं। ग्रामीण श्रीमणि, सूर्यमणि, जयशंकर, उदयनाथ, विद्या देवी, गिरजाशंकर, रमाशंकर, कृष्ण जी, रामप्रकाश, राम अकबाल, शिव प्रकाश आदि किसानों का आरोप हैं कि यह योजना विभाग के अधिकारियों की मनमानी का भेंट चढ़ गया है जबकि इस योजना की शुरु आत के बाद किसानों ने आवश्यक कागजात लेखपाल को सौंप दी थी।
लेखपाल ने भी तय सीमा के भीतर समस्त कागजात तहसील मुख्यालय के कार्यालय में जमा करा दिया था। तहसील मुख्यालय ने भी आठ महीने पहले किसानों का पंजीयन कर उन्हें जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में भेज दिया। बावजूद इसके योजना की प्रथम किस्त अभी तक किसानों के खाते में नहीं आ पाई है।
पात्र किसानों का कहना हैं कि पहली किश्त न आने से खेती बारी का कार्य प्रभावित हो रहा है। जब किसानों को खेती बारी के लिए पैसों की जरुरत है तो उन्हें इस लाभ से वंचित किया जा रहा हैं जो निश्चित रुप से किसानों की उपेक्षा है। ग्रामीण जितेंद्र दुबे ने विभाग की उदासीनता का आरोप लगाते हुए किसानों की पीड़ा का उल्लेख किया है।
इस बाबत कृषि प्रभारी बरसठी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि जो भी पात्र किसान लाभ वंचित से है उनका कागजात जांच कर खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
Tags
Jaunpur