#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जेसीआई ग्रामीण ने रविवार को ट्रिपल संस्थान शम्भूगंज बाजार में विश्व युवा दिवस दिवस मनाया। संस्थाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने युवाओं को सही मार्ग पर प्रशस्त करने के लिये प्रेषित किया।
साथ ही संतोष अग्रहरि ने युवाओं को समाज में शत-प्रतिशत भागीदारी करने का सुझाव देते हुये कहा कि जब तक समाज में युवाओं की भागीदारी नहीं होगी तब तक पूर्ण समाज का निर्माण नहीं हो सकता है। इसी क्रम में सचिव कृष्ण कुमार अग्रहरि ने बताया कि युवाओं को नशा मुक्त रहना चाहिये जिससे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। साथ ही कार्यक्रम निदेशक शिव कुमार, डीके अग्रवाल, धर्मेन्द्र सेठ, राकेश अग्रहरि, दीपिका अग्रहरि सहित अन्य वक्ताओं ने युवा शक्ति को बनाये रखने की अपील किया। कार्यक्रम का संचालन कपूर चन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी, सदस्य आदि उपस्थित रहे। अन्त में संस्थाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur