#JaunpurLive : शिक्षक समाज का अपमान कर रही सरकार : अमित सिंह


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की हाजिरी के लिए प्रेरणा एप की अनिवार्यता का विरोध जारी है। मंगलवार को नवदुर्गा शिव मंदिर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बैैठक कर प्रेरणा एप्प के विरोध में प्रदर्शन किया। निर्णय लिया कि किसी भी हाल में सरकार के इस तुगलगी फरमान को लागू नही होने दिया जाएगा।

बैठक में बारी बारी से सभी ब्लाक ईकाई के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे और सभी ने एकजुट होकर प्रेरणा एप को निजता के अधिकार का हनन बताया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षकों को अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षक समाज का अपमान किया जा रहा है। शिक्षकों के हितों से जुड़े मामलों की अनदेखी हो रही है। बताया कि प्रेरणा एप के खिलाफ 04 सितंबर को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई जौनपुर जिला मुख्यालय (कलेक्टरेट) पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगा। यह धरना बहुत ही व्यापक होगा जिसमें जिले के समस्त प्राथमिक शिक्षक अवकाश लेकर संमिलित होंगे। साथ ही 16 सितम्बर को व्यापक स्तर पर मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शित किया जाएगा।

संचालन कर रहे जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर हम चुनिंदा लोगों के साथ अपनी फोटो या विचार साझा करते हैं। यह हमारे अपने लोगों के बीच रहती है। बाहरी लोगों को हम ब्लॉक रखते हैं। लेकिन प्रेरणा एप पर ली गई फोटो कहां जा रही है और उसका क्या दुरुपयोग होगा इसे लेकर आशंका बनी हुई है। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह ने कहा कि सेल्फी से उपस्थिति जैसा तुगलकी फरमान जारी कर हमारी कर्तव्यनिष्ठा का आंकलन किया जा रहा है। क्या मातृ शक्तियों को सेल्फी के लिए बाध्य करना उनकी निजता का हनन नहीं है।
संगठन मंत्री अश्वनी सिंह व हेमंत सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रेरणा एप्प कत्तई अपलोड न करे। विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान फोन के माध्यम से न किया जाए। बैठक में ब्लॉक इकाई के सभी अध्यक्ष मंत्री उपस्थित हुए।  जिलामंत्री संजय सिंह एवं मड़ियाहूं ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हेमंत सिंह नेे प्रदेश नेतृत्व को फोन से बैठक के संदर्भ में कार्रवाई की सूचना दी।

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष रोहित यादव,जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना सिंह, सयुंक्त मंत्री शैलेन्द्र, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी,उमेश यादव संगठन मंत्री अश्व्नी सिंह, राम सिंह राव, ब्लाक अध्यक्ष दिवाकर चौहान,सरोज सिंह, सतीश पाठक मृत्युंजय सिंह संतोष,आलोक रघुवंशी, अतुल प्रताप, हेमंत सिंह, राजीव प्रताप लोहिया, मुन्ना लाल यादव,रेखा यादव निशा मिश्रा स्वतंत्र कुमार, सुशील कुमार, राम कृपाल यादव, आनंद, संजय राय आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजय सिंह ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534