#TeamJaunpurLive
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के शिक्षक संघ इकाई का गठन पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुआ। अध्यक्ष डॉ0 मनोज वत्स, उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, महामंत्री डॉ. श्याम सुन्दर उपाध्याय, संयुक्त मंत्री डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए लाल साहब यादव को सर्वसम्मति से चुना गया।
जौनपुर। राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के शिक्षक संघ इकाई का गठन पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश्वर शुक्ला एवं डॉ. राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति में हुआ। अध्यक्ष डॉ0 मनोज वत्स, उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार गौतम, महामंत्री डॉ. श्याम सुन्दर उपाध्याय, संयुक्त मंत्री डॉ. आशीष कुमार शुक्ला, तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए लाल साहब यादव को सर्वसम्मति से चुना गया।
डा. मनोज वत्स ने कहा कि शिक्षक हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगा शिक्षकों की कोई भी समस्या महाविद्यालय/विश्वविद्यालय एवं शासन स्तर पर रहेगी तो उसके निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। जिससे शिक्षकों का अहित न हो। महाविद्यालय में शिक्षकों से संबंधित समस्त समस्याओं का तुरन्त दूर कराया जायेगा।
डा. श्याम सुन्दर उपाध्याय ने कहा कि समस्त सहयोगी शिक्षकों को साथ लेकर चलना ही हमारी प्राथमिकता होगी जिससे हम सभी शिक्षक मिल जुलकर आने वाली सभी चुनौतियों का सामना कर सकेंगे।
अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डा. आरपी ओझा तथा संचालन डॉ. अभय प्रताप सिंह (पूर्व महामंत्री) ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विष्णुचन्द्र त्रिपाठी ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियो को बधाई दिया। इस अवसर पर डॉ. मयानन्द उपाध्याय, डॉ. अवधेश द्विवेदी, डॉ. विजय बहादुर यादव, डॉ. निशीथ कुमार सिंह, विष्णु मौर्य, अनिल मौर्य, डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, डॉ. नीता सिंह, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. सुधा सिंह, सुधाकर शुक्ला, संजय कुमार सिंह, कार्यालय अधीक्षक, सुधाकर मौर्य लेखाकर उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur