Adsense

#JaunpurLive : श्रीकृष्ण की मू​र्ति विसर्जन के दौरान करेंट से एक की मौत, तीन झुलसे



#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले के बख्शा थाना क्षेत्र के बशारतपुर गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग झुलस गये। यह लोग ट्रैक्टर से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति विसर्जित करने के लिए छूंछे गोमती घाट पर जा रहे थे। जाते समय रास्ते में पड़ने वाले तार को हटा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर में निकले एक लोहे की रोड से हाईटेंशन तार छू गया और पूरे ट्रैक्टर में करेंट दौड़ गया। कुछ लोगों ने उस पर कूदकर अपनी जान बचा ली तो चार लोग करेंट से झुलस गये। आनन—फानन में किसी तरह चारों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की मौत हो गयी। सूचना पर डीएम, एसपी जिला अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल जाना।

बताते हैं कि थाना क्षेत्र के उचौरा गांव की सोनकर बस्ती के लोग श्रीकृष्ण की मूर्ति का पूजन के लिए स्थापना किये थे। रविवार को श्रीकृष्ण जी की मूर्ति को प्रवाहित करने के लिए ट्रैक्टर पर सवार होकर बाजे गाजे के साथ गांव के युवक छूंछे गोमती घाट विसर्जन करने जा रहे थे। ट्रैक्टर पर सवार लोग रास्ते में जगह-जगह पड़ रहे विद्युत तार को बांस के सहारे उठाते चल रहे थे। ट्रैक्टर माधवगंज बशारतपुर गांव के पास पहुंचा था कि सामने 11 हजार विद्युत तार को उठाने में तार ट्रैक्टर पर लगाये गए लोहे के खम्भे से छू गया। जिससे पूरे ट्रैक्टर में विद्युत करेंट दौड़ गया। घटना में अमित सोनकर 22 वर्ष, प्रमोद सोनकर 20 वर्ष, डब्लू सोनकर 40 एवं उसका पुत्र रोहन सात वर्ष झुलस गए। आनन—फानन में सभी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में सभी को लाया गया जहां डाक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। इधर जानकारी मिलने पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एसपी रवि शंकर छवि जिला अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जाना। डीएम ने जिला अस्पताल के डाक्टरों को बेहतर ढंग से इलाज करने का निर्देश दिया।



Post a Comment

0 Comments