#JaunpurLive : कुवैत गये अधेड़ की हुई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम


#TeamJaunpurLive
  • अरशद हाशमी

मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के रामपुर थाना क्षेत्र के जोगापुर गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति रोजी रोटी के सिलसिले में डेढ़ वर्ष पूर्व कुवैत गया था वहां की एक कम्पनी में काम करते समय सर पर भारी भरकम वस्तु के गिर जाने से वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। इसकी सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया। 

बताते हैं कि रामपुर थाना क्षेत्र जोगापुर गांव निवासी ऋषिकांत पाल (42) पुत्र स्व. क्षत्रधारी पाल रोजी रोटी के सिलसिले में जनवरी 2018 में कुवैत गया था वहां की एक स्पाट कंपनी में लेबर का काम करता था। 31 जुलाई को कम्पनी में फोर क्लीप मशीन से आपरेटर द्वारा लोहे का भारी भरकम पाइप उठाकर दूसरी जगह ले जाते समय पाइप नीचे गिर गया। ड¬ूटी पर रहे ऋषिकांत के सर में पाइप से गंभीर चोट आयी जिससे वह बेहोश हो गया और कोमा में चला गया। 


कंपनी के मैनेजमेंट उपचार के लिए हास्पिटल में भर्ती कराया। पाँच दिन उपचार के बाद छह अगस्त को ऋषिकांत की मौत हो गयी। कम्पनी वालों ने सारा खर्च वहन करते हुए शव को हवाई जहाज द्वारा मुंबई होते हुए 20 अगस्त को बाबतपुर हवाईअड्डे पर पहुंचाया। बाबतपुर हवाईअड्डे पर गये। परिजन ऋषिकांत का शव चार बजे के करीब घर लाये। शव गांव में आते ही कोहराम मच गया। ऋषिकांत को एक लड़का 12 व एक लड़की 5 वर्ष है। ऋषिकांत को अगले महीने सितंबर में अपने गांव आना था लेकिन उससे पहले उसकी लाश आ गयी। परिजनों के करुण क्रंदन से गांववालों की आंखें नम हो गयी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534