#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला चक प्यार अली निवासी मिठाई लाल का 16 वर्षीय पुत्र रामविलास सोनकर स्कूल जाने के लिए आज सुबह नौ बजे घर के पास बस का इंतजार कर रहा था कि बलुआघाट मोहल्ले के मनबढ़ किस्म के समोद यादव पुत्र रतन यादव व अमरु निषाद पुत्र सुरेंद्र निषाद ने बिना किसी बात के छात्र की पिटाई कर दी जिससे उसको काफी चोटें आई।
परिजनों ने घटना की सूचना पर सिपाह चौकी व 100 नं. पुलिस सहायता भी मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद दबंगों के घर पहुंची तो वो फरार हो गए। पुलिस ने दबाव देकर दोनों को पकड़ कर कोतवाली ले गई। दोनों का चालान न्यायालय कर दिया गया।
0 Comments