Adsense

#JaunpurLive : जर्जर बिल्डिंग बरसात में गिरी, टला बड़ा हादसा


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के खुज्झी गांव में कृषि विभाग द्वारा बनाया गया जर्जर कृषि प्रसार भवन का अगला हिस्सा बरसात के कारण गिर गया। संयोग था कि किसी को चोट नहीं आयी। गिरने से पहले कर्मचारी बाहर आ गए थे।

किसानों को कृषि से संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा खुज्झी में कृषि प्रसार भवन का निर्माण 20 वर्ष पूर्व कराया गया था। मानक के अनुरूप निर्माण न होने से भवन समय से पहले ही जर्जर हो गया। जोरदार हुई बारिश से भवन का अगला हिस्सा ढह गया।संयोग अच्छा था कि कर्मचारी बाहर आ गए थे। जिससे किसी को चोट नहीं आयी।


Post a Comment

0 Comments