#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पिछले 18 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह भी उतर गये। श्री सिंह अपनी पूरी टीम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे तदर्थ शिक्षकों के पास पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोकशाही पर अफसरशाही भारी हो गया है। मनमाने तरीके से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक नियमावली की अनदेखी करते हुये तदर्थ शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। यह प्रदेश की योगी सरकार की सोच और समझ पर भी प्रश्नचिन्ह उठा रहा है।
इसी क्रम में कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश को बेलगाम अफसरशाही नहीं मान रही है। न्यायालय के आदेश के बाद भी जनपद के 103 शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाना संविधान के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर संजय सोनकर, गोपाल, सोनू यादव, वीरेन्द्र यादव, दिलीप प्रजापति पूर्व अध्यक्ष राज कालेज, रूद्रेश त्रिपाठी, अभय सिंह, सोनू यादव, इन्द्रेश यादव, संदीप प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। पिछले 18 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलनरत तदर्थ शिक्षकों के समर्थन में समाजवादी छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह भी उतर गये। श्री सिंह अपनी पूरी टीम के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में भूख हड़ताल पर बैठे तदर्थ शिक्षकों के पास पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में लोकशाही पर अफसरशाही भारी हो गया है। मनमाने तरीके से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक नियमावली की अनदेखी करते हुये तदर्थ शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। यह प्रदेश की योगी सरकार की सोच और समझ पर भी प्रश्नचिन्ह उठा रहा है।
इसी क्रम में कांग्रेस नेता विकास तिवारी ने कहा कि न्यायालय के आदेश को बेलगाम अफसरशाही नहीं मान रही है। न्यायालय के आदेश के बाद भी जनपद के 103 शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाना संविधान के उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इस अवसर पर संजय सोनकर, गोपाल, सोनू यादव, वीरेन्द्र यादव, दिलीप प्रजापति पूर्व अध्यक्ष राज कालेज, रूद्रेश त्रिपाठी, अभय सिंह, सोनू यादव, इन्द्रेश यादव, संदीप प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments