Adsense

#JaunpurLive : पीयू के खिलाड़ी राजभवन में सम्मानित होने के लिए रवाना


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में  29 अगस्त को राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

मंगलवार को खिलाड़ी लखनऊ के लिए रवाना हुए। सरस्वती सदन के सामने खिलाड़ियों की बस को कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, वित्त अधिकारी एमके सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से पदक जीतकर उन्होंने विश्वविद्यालय का मान बए़ाया है।
खेल सचिव डा. आलोक कुमार सिंह ने बताया कि 29 अगस्त को राजभवन के गांधी सभागार में आयोजित समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 104 खिलाड़ियों को अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक पाने पर सम्मानित करेंगी। इसके साथ ही 31 टीम प्रशिक्षक और टीम प्रबंधक भी सम्मानित होंगें। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को राजभवन में यह सम्मान छठवीं बार मिलेगा। इस अवसर पर डा. वीरेंद्र विक्रम यादव, डा. मनोज मिश्र, डा. विजय प्रताप तिवारी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. केएस तोमर, डा. प्रशांत राय, एमएम भट्ट, संजय श्रीवास्तव, रजनीश सिंह, अशोक सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

सम्मानित होने वाली टीम एवं खिलाड़ी
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 104 खिलाडियों का सम्मानित जायेगा। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम, हैण्डबाल महिला प्रतियोगिता में टीम ने प्रथम, सिक्स ए साइड क्रिकेट महिला में प्रथम, फाइव साइड हाकी महिला में प्रथम, फाइव साइड हॉकी पुरुष में तृतीय, सिक्स ए साइड क्रिकेट पुरूष में तृतीय, तीरंदाजी पुरूष (टीम इवेन्ट) में द्वितीय स्थान, वेट लिफ्टिंग एवं बेस्ट फिजीक में गौरी पाण्डेय ने प्रथम, राव बिलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालीय पावर लिफ्टिंग में दिलशाद हुशैन ने तृतीय, किक बाक्सिंग (पुरूष एवं महिला) में मो. अब्दुल सलाम, रेहान खान,अजहर खान और पूजा श्री ने  प्रथम, रचना कुमारी ने द्वितीय, सत्येन्द्र कुमार एवं नम्रता ने तृतीय, वुशू (पुरुष) में शिवराम शेठी, प्रियांशु गुप्ता ने द्वितीय, सुनील यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
अखिल भारतीय अंतर वि·ाविद्यालयीय क्वान की डो (पुरूष एवं महिला) में सत्यम श्रीवास्तव, सरन वी ने तृतीय, ओम प्रकाश गुप्ता ने तृतीय, संदिपिका रावत ने तृतीय, ओम प्रकाश गुप्ता ने तृतीय, तीरंदाजी में रोहित सिंह ने द्वितीय, मो. इमरान, अजीत कुमार गुप्ता ने तृतीय, जिम्नास्टिक में सौरभ शर्मा ने द्वितीय, ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में सतीश गौतम ने द्वितीय, संतोष कुमार एवं अंकुल त्रिवेदी ने तृतीय स्थाान प्राप्त किया है।


Post a Comment

0 Comments