#TeamJaunpurLive
अनिल श्रीवास्तव
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने सीएमओ रामजी पाण्डेय के साथ सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एक्सरे मशीन, वार्मर मशीन खराब मिली और दवा का लिखा बोर्ड ना होने पर अधीक्षक व कर्मचारियों को फटकार लगायी जिससे अस्पतालकर्मियों में भगदड़ मची रही। सीएमओ से खामियों को सुधार का निर्देश दिया।
बताते हैं कि विधायक अस्पताल परिसर, दवा स्टाक, लैब, डिलीवरी रुम, इमरजेंसी वार्ड, पुरुष व महिला वार्ड का निरीक्षण किया। जिसमें शुगर, बीपी, एंटी रेबीज दवा का निरीक्षण किया। दवा उपलब्ध मिली। साफ-सफाई का निर्देश दिया। मरीजों को सारी दवा अस्पताल से ही उपलब्ध कराने व बाहर से दवा न लिखने का निर्देश दिया। विधायक ने डिलीवरी रूम में महिला मरीज केवटली निवासी से पूछताछ किया तो मरीज ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा बाहर से दवा मंगाई जाती है और डिलीवरी के नाम पर 2000 से 3000 रुपये वसूला जाता है।
वहीं अस्पताल कर्मचारियों ने शिकायत किया कि डॉक्टरों के रहने के लिए आवास और पानी की व्यवस्था ना होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ती। वर्षों से अधूरा पड़ा आवास व पानी की टंकी की मरम्मत न होने से लोग परेशान है। अधीक्षक डा. स्वतंत्र कुमार ने विधायक से कहा कि अस्पताल की बाउंड्रीवाल वर्षों से टूटी है जिससे अस्पतालकर्मी अपने बच्चे व परिवार को लेकर सुरक्षित नहीं है जिसे विधायक से बनाने की मांग उठायी। विधायक ने एक हफ्ते के अंदर एक्सरे मशीन वह सारी खामियां दुरु स्त की करने का निर्देश दिया। इस मौके पर प्रयास उपाध्याय, राम सागर गिरी, डा. ओमकार भारती, डा. स्वतंत्र कुमार रहे।
Tags
Jaunpur