मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय नगर में रविवार को खालसा पंथ के जनक गुरु गोविंद सिंह का 353वां प्रकाश पर्व पर बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सुबह 7 बजे मिश्राना मोहल्ले स्थित गुरुद्वारा से प्रभातफेरी निकाली गई जो नगर में कीर्तन करता हुआ वाराणसी रोड सदर गंज स्थित गुरुद्वारा पर 9बजे समाप्त हुआ।
दोपहर 2:00 बजे एक विशाल शोभायात्रा सरदार कवँलजीत सिंह के अध्यक्षता में स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज से निकाला गया जिसमें झांकियां व दीप खालसा, गदका दल सीतापुर द्वारा कला का प्रदर्शन करते हुए पूरा नगर भ्रमण करता हुआ। शिवाजी नगर स्थित डाक बंगला पर पहुंचा फिर वहां से वापस गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा वाराणसी रोड सदर गंज पर शाम 7 बजे आकर समाप्त हुआ। शोभयात्रा समाप्त होने के बाद चिल्ड्रन हायर सेकेंडरी स्कूल में लंगर व भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किए। इस अवसर पर सरदार स्वर्ण सिंह टीटू, सुमित सिंह, सतपाल सिंह, राजू सिंह, हरभजन सिंह, अर्जुन सिंह, नागेंद्र सिंह, रमन सिंह, भाग सिंह, परमजीत सिंह आदि लोग रहे।