अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के एक गांव में चार वर्षीय बच्ची के साथ एक नाबालिग किशोर द्वारा दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया हैं। घटना के बाद मामले को दबाने के लिए पंचायत हुई लेकिन समझौता न होने पर परिजन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई।
पीड़िता की माता के अनुसार सोमवार की शाम वह अपने खेत में कार्य करने गई थी जबकि ससुर बाजार गये थे और सास घर से कुछ दूर बने पशुशाला में बकरियों को भूसा डालने गई थी। इस दौरान मेरी लड़की घर के बाहर खेल रही थी। बच्ची को अकेले खेलते देख पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय बालक ने घर की सीढ़ियों पर लेकर गया और उसके कपड़े उतार दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। इसी बीच छत पर जा रही मेरी ननद ने बालक को अर्धनग्न अवस्था में देख उसे खींचकर ऊपर लाया। इसी दौरान बालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी हुई तो मैं भी भागी-भागी घर पहुंच गई। मैं कोतवाली जाने लगी तो कुछ लोग दबाव बनाकर मुझे रोक दिया गया। मैं किसी तरह से मंगलवार दोपहर 11 बजे कोतवाली पहुंची तो कुछ पुलिस वालों व गाँव वालों के द्वारा मुझ पर समझौता करने का दबाव दिया जाने लगा। कोतवाली पहुंचे गाँव के सभ्रांत लोगों ने कहा कि मुकदमा दर्ज होने पर तुम्हें तुम्हारी बेटी से तीन दिन दूर रहना पड़ेगा। सोमवार पाँच बजे की घटना के बाद 3 बजे तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं मामले बाबत कोतवाल पंकज पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पीड़ित बच्ची की दादा के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। आरोपी की भी गिरफ्तारी कर ली गई हैं।
0 Comments