Adsense

केराकत : किसानों ने प्राइमरी पाठशाला में 50 आवारा पशुओं को किया बंद


केके वर्मा
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के पानीहर ग्राम स्थित प्राइमरी पाठशाला के परिसर में किसानों ने लगभग 50 आवारा पशुओं को बंद कर अध्यापकों को बाहर करते हुए ताला मार दिया। जब इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को हुई वह तत्काल मौके पर पहुंची। जब ताला खुलवाने की बात किसानों से की गई तो वह एसडीएम केराकत के आने की मांग करने लगे।





किसानों का कहना हैं कि आवारा छुट्टे पशुओं द्वारा हमारे फसल खराब कर दिए जा रहे हैं। जिसका हमारे फसल उत्पाद पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा है सरकार द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही जिससे हम यह कृत्य करने पर बाध्य हैं। तालाबंदी में किसान राजू सिंह राजेश, रमाशंकर यादव, सोनू सिंह, मोनू, पंडित सिंह, गोलू गिरी, जित्तू गिरी, फन्ने गिरी, शिवशंकर गिरी, झगड़ू बर्मा आदि किसान मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments