Adsense

मछलीशहर : ठेकेदार ने 8 माह से खोदकर छोड़ी पक्की गली, लोग परेशान


ठेकेदार काम छोड़ हुआ फरार, गली से गुजरना हुआ दुश्वार





अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा रोजमर्रा की चालू पक्की गली को खोद कर फरार हो गया। सड़क न बनने से रोज गुजरने वालों की समस्या बढ़ गई है। नगर पंचायत से कई बार शिकायत होने के बाद काम चालू नहीं हो सका।





बताते हैं कि नगर के खानजादा मोहल्ले से विशाल टाकीज तक गुजरने वाली सड़क को नगर पंचायत के एक ठेकेदार द्वारा आठ महीने से खोद कर छोड़ दी है। जिससे मोहल्ले से रोज गुजरने वाले लोगों की समस्या बढ़ गई है। मोहल्ले के लोगों के अनुसार सड़क से रोज गुजरने वाले बाइक सवार गिरकर चुटिहल हो रहे है और घर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। उस गली के दूसरों मोहल्ले के आने जाने वाले लोग भी परेशान है। मोहल्ले के मदन लाल मोदनवाल व राजेश चौरसिया के अनुसार जब से सड़क खोदी गई है तब से घर आना जाना दुश्वार हो गया है। बड़े-बड़े गिट्टे व बालू को गाली की शुरुआत में ही गिराकर छोड़ दिया गया है। जिससे बड़े वाहन व ठेले भी दूसरी तरफ नहीं जा पाते जबकि मोहल्ले के ही कृपाशंकर श्रीवास्तव के अनुसार आठ माह से खोदी सड़क के ठेकेदार का भी कोई पता नहीं चल पा रहा है वह काम छोड़ फरार हो गया है। खोदी गई पक्की गली को जल्द काम चालू करने की शिकायत भी नगर पंचायत से लगातार की जा रही है लेकिन सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिल रहा है। इस बाबत जब खोद कर छोड़ी गई सड़क के विषय में अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह से बात की गई तो उन्होंने एक दो दिन में कार्य चालू होने की बात कही।


Post a Comment

0 Comments