Adsense

छात्रा से दो युवक कर रहे थे अश्लील बातें, फिर जो हुआ अच्छा हुआ


बदलापुर, जौनपुर। प्रयागराज से परीक्षा देकर बस से बदलापुर लौट रही छात्रा से अश्लील हरकत कर रहे दो रोमियो गिरफ्तार हो गये।





बताते हैं कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के महाविद्यालय मे पढ़ने वाली छात्रा शनिवार प्रयागराज से परीक्षा देकर बस से अपने घर वापस आ रही थी। उसी बस में छात्रा के करीब दो युवक भी बैठे थे। चलती बस में दोनों युवकों ने छात्रा से अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया जहां छात्रा ऊबकर सारी बातें अपने मोबाइल फोन के माध्यम से परिजनों को देते हुए बदलापुर बुला ली।





उधर बदलापुर इंदिरा चौक के पास बस से उतरते ही मनबढ़ युवकों को छात्रा के परिजनों ने पकड़कर दैहिक समीक्षा करने लगे जहां लोगों को भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं बैंक चेकिंग कर रहे उपनिरीक्षक राजेश यादव अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों रोमियो विवेक पाण्डेय पुत्र ओमप्रकाश पाण्डेय निवासी ऊदपुर गेल्हवा और दूसरा अतुल कुमार शर्मा पुत्र प्रकाश शर्मा निवासी कस्बा बदलापुर को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।


Post a Comment

0 Comments