साइक्लो मशीन ऑपरेटर मुन्नी लाल हुए सेवानिवृत्त, साथियों ने दी विदाई


जौनपुर। जिला सूचना कार्यालय में साइक्लो मशीन आपरेटर के पद पर कार्यरत मुन्नीलाल मंगलवार को सायं अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के उपरान्त उनका विदाई समारोह का आयोजन विभाग द्वारा किया गया।





इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया ने बताया कि श्री मुन्नीलाल लगभग 37 वर्ष की सेवा सकुशल पूर्ण करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए है। उन्होंने कहा कि मुन्नीलाल कार्यालय के कर्मठ एवं ईमानदार कर्मचारी रहे है। विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मुन्नीलाल को माल्यार्पण कर, उपहार/स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने मुन्नीलाल के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा किया तथा उन्हें मिलनसार, मृदुभाषी, ईमानदार कर्मचारी बताया।





जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया, सेवा निवृत्त अपर जिला सूचना अधिकारी द्वय रामसुभग चौहान, के.के. त्रिपाठी, लल्लन यादव, लालबहादुर, लेखाकार कंचन सिंह, वरिष्ठ सहायक/उर्दू अनुवादक श्रीमती निगार फात्मा, कृष्ण कुमार यादव, अवनीश कुमार, सुमित कुमार सिंह, अतुल शुक्ला, हरीलाल, गंगा प्रसाद चौबे, सुक्खूराम, महेन्द्र, सम्पादक आदशर््ा कुमार, विजय प्रकाश मिश्रा, प्रमोद वाचस्पति, डा. यशवन्त गुप्ता, एके सिंह, राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष बाल न्यायालय संजय उपाध्याय, प्रेमप्रकाश मिश्रा, दीपक मिश्रा, इं. रामआसरे रजत, जुबेर अहमद, जितेन्द्र गुप्ता आदि ने मुन्नीलाल के कार्यों की सराहना किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534