जफराबाद : अमेरिका के खिलाफ जफराबाद के मुसलमानों ने किया जोरदार प्रदर्शन


जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के नासही के शिया बस्ती में स्थित मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी की गयी। साथ ही मजलिस की गयी जहां जनरल सुलेमानी को याद किया गया।





इस मौके पर मौलाना ने अपनी तकरीर में बताया कि जनरल सुलेमानी उस शख्सियत का नाम है जो भारतीय महिलाओं की हिफाजत करते हुये आईएसआई के चंगुल से नर्सों को छुड़ाकर भारत भेजने का कार्य किया है। मौलाना ने कहा कि अमेरिका ने जनरल पर हमला कर उनको शहीद कर दिया लेकिन अमेरिका के ऊपर ईरान ने हमला कर यह बता दिया कि हम दबने वाले नहीं हैं।





मजलिस के बाद मस्जिद के बाहर अमेरिका का झण्डा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर वशीर अहमद आब्दी, हसन असकरी, शकील अहमद, नफीस, औसाफ हुसैन, शोएब अली, दिलशाद, इजहार हुसैन, फिरोज अहमद, इम्तियाज, साबिर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534