जौनपुर। जिला जज ओम प्रकाश त्रिपाठी, डीएम दिनेश कुमार एवं एसपी अशोक कुमार ने दीवानी न्यायालय का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला जज, डीएम, एसपी ने सम्पूूर्ण न्यायालय परिसर का गहन निरीक्षण किया तथा न्यायालय के समस्त प्रवेश द्वारो की जांच की।
डीएम ने कहा कि न्यायालय के समस्त प्रवेश द्वारों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जो कि न्यायालय परिसर में आने वालों की गहन जांच करेंगे। उन्होंने चौकी प्रभारी को निर्देश दिया कि कोई भी व्यक्ति परिसर में हथियार लेके न आये तथा बिना जांच के कोई भी व्यक्ति न्यायालय परिसर में प्रवेश न करने पाये। डीएम ने कहा कि न्यायालय परिसर एवं प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। अधिवक्ता केवल गेट नं. 03 एवं 04 से ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करेंगे।
0 Comments