बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतासी गांव निवासी युवक की लाश सुल्तानपुर के चांदा थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के सरसों के खेत से बरामद हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेजकर कार्रवाई कर रही है।
बताते हैं कि रतासी गांव निवासी सुबाष मौर्या 30 वर्ष पुत्र राम निहोर मौर्य एक सप्ताह पूर्व बिना बताए घर से कहीं गया था। जब वह नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन शुरु किए तो उसका मोबाइल बंद मिला। गुरुवार की रात सुल्तानपुर पुलिस ने मृतक के मोबाइल से किसी तरह पता लगाते हुए जिसकी सूचना परिजनों तक पहुंची तो परिजन पीएम हाउस पहुंचे तो पता चला दो दिन पहले से शव लावारिस हालत में रखा था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है तथा शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। चांदा पुलिस की मानें तो मृतक की आशनाई के चलते हत्या की गयी है।