Jaunpur City : 'उड़ान उम्मीदों की' के तहत गरीब बच्चों को DDS ने किया सम्मानित


जौनपुर। नगर के बदलापुर पड़ाव तारापुर मोहल्ले में बुधवार को डीडीएस संस्थान के बैनर तले 'उड़ान उम्मीदों की' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें गरीब बच्चों को मेडल, कपड़े दिया गया। वहीं कुछ गरीब महिलाओं को कंबल भी दिया गया। कार्यक्रम में जहरा बेटी स्वाभिमान वेलफेयर सोसायटी द्वारा बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गयी।





इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र नाथ मिश्र ने कहा कि एक दूसरे को सहयोग करना, गरीबों को मदद करना एक पुण्य का काम है। इसके लिए डीडीएस संस्था व ज़हरा बेटी स्वाभिमान संस्था धन्यवाद योग्य है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ही शुभ है जिसका जैसा चरित्र होता है वैसा उसका मित्र होता है।





बतौर विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी सुनील कुमार सिंह एवं डाक विभाग के फूलचंद भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि बुराई को छोड़कर अच्छाई के परिन्दों तो सही नर से नारायण पाए जाते है।





इस अवसर पर डीएलएसए मनोज वर्मा, जिला महिला हॉस्पिटल की काउंसलर सीमा सिंह, मास्टर ट्रेनर संजय उपाध्याय, समाजसेवी जफर मसूद, शेर मस्जिद के इमाम कारी जिया, राजमणि, शिवशकर, माँ मूर्ति प्लांटेशन जौनपुर शैलेन्द्र निषाद, दिलरु बा परवीन, दीपा, महरु बा, सपन, राहुल, रेशमा शैफ व बच्चे उपस्थित रहे। डीडीएस की संचालिका ने रजिया सुल्तान, फरहत खान, रु खसार खान, निगहत खान, सीमा बेगम को धन्यवाद दिया।






https://www.instagram.com/p/B7V6AYNlC9s/

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534