जौनपुर सिटी : MLC बृजेश सिंह प्रिंसू ने टी—20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन


विक्टर वारियर्स ने तीन विकेट से जीता मैच





जौनपुर। टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम में स्व. शैलेन्द्र सिंह प्रिन्स स्मारक टी—20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिन्सू ने किया। मैच में टॉस विक्टर वारियर्स ने जीता और पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। दर्पण डायनमोज को निर्धारित 20 ओवरों में 115 रनों पर रोका। जबकि 116 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में तीन विकेट से मैच जीत लिया।





मैन आफ द मैच अभय सिंह को चुना गया। इसके पूर्व जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जनपद के वरिष्ठ खिलाड़ी एकत्रित हुए जिसमें विरेन्द्र प्रधान, विवेक शुक्ला, वसीम हैदर, अमिताभ सिंह, संजय को सम्मानित किया गया। मैच रेफरी का कार्यभार प्रताप सिंह ने संभाला। स्कोरर पंकज निषाद और वसीम अकरम रहे।





इस अवसर पर डा. तेज सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, डा. रजनीश द्विवेदी, अभिषेक सिंह शर्टी, विवेक यादव, अभिनव सिंह, मयंक ठाकुर, शैलेन्द्र सिंह बॉबी, धनंजय सिंह, अंशुमान सिंह मोनू, डा. दुर्गेश सिंह, संजय यादव, निखिलेश सिंह, विजय सिंह बागी, आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। मैच के अंपायर अंकुर सिंह और राजेश पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल अस्थाना ने किया।






https://www.instagram.com/p/B7QkRgLn69P/

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534