Siddikpur : सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें लोग: ARTO


'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा" को लेकर हुई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता





जौनपुर। एसएस पब्लिक स्कूल सिद्दीकपुर में मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यलय द्वारा 'सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा" अभियान के अन्तर्गत चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जहां तमाम बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह सहित कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया।





इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में साक्षी त्रिपाठी प्रथम, साहित द्वितीय, संध्या यादव तृतीय आयी तो चित्रकला में श्रेया सेठ प्रथम, रोशनी गुप्ता द्वितीय, सौर्या सेठ तृतीय आयी। इसके बाद समस्त विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य डा. मधुलिका सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उदयवीर सिंह ने सड़क सुरक्षा सम्बन्धित जानकारी देते हुये अपील किया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें।





इसी क्रम में टीएसआई विनोद सिंह एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश सिंह ने बच्चों से यातायात नियमों का पालन किये जाने पर बल दिया। साथ ही सड़क सुरक्षा सम्बन्धित लिफलेट, पम्पलेट, फोल्डर आदि वितरित किया। इस अवसर पर षिक्षिका नीतू श्रीवास्तव, प्रांजली सेठ, विनीता सिंह, शबीना बानो, सिम्पा राय, नुरूल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534