धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित निर्मला देवी पालीटेक्निक कालेज में शनिवार को आयोजित प्लेसमेंट कार्यक्रम में गुड़गांव की कंपनी केपी रिलाएबल टेक्निक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने कालेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के 20 छात्रों का चयन किया।
कालेज के डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह व प्राचार्य राजीव कुमार श्रीवास्तव ने सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर अजीत यादव, विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार आदि कालेज स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments