मड़ियाहूं : रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ 98 यूपी बीएन एनसीसी कैंप का समापन


मड़ियाहूं, जौनपुर। मड़ियाहूं पीजी कालेज के परिसर में आयोजित 98 यूपी बीएन एनसीसी का सीएटीसी 328 कैंप रविवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। कैडटों ने देशभक्त के रंगारंग कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत कर के आए हुए अतिथियों का मन मोह लिया। 10 दिवसीय कार्यक्रम में फायरिंग की विशेष ट्रेनिंग सेना के अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को दिया गया फायरिंग पर कर्नल एसके मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को फायरिंग के गुर सिखाए सांस्कृतिक, फायरिंग तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान पाने वाले कैडेट को मेडल और ट्राफी प्रदान किया।





ड्रिल एसडी का गोल्ड मेडल टीडी कालेज तथा एसडब्ल्यू का गोल्ड मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज को मिला। ओवर आल ट्राफी मड़ियाहूँ पीजी कॉलेज के सीनियर मनतशा को मिला।इस अवसर पर कालेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. लालजी त्रिपाठी, प्रबंधक अपूर्व तिवारी, एक्स एएनओबीके सिंह, कैम्प एड यू टेन्ट मेजर आरपी सिंह, ट्रेनिंग अफिसर कैप्टन एसके पाठक, मनमोहन सिंह, पुष्कर दुबे, सूबेदार मेजर अशोक कुमार जैन, प्रेम किशोर, सूबेदार पीआई स्टाफ एवं डॉक्टर शिवाकांत तिवारी संजय शुक्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में 98 के कर्नल एसके मिश्रा ने समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534