जौनपुर। पूर्व मंत्री राम किशोर बिन्द ने अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को मल्हनी, बदलापुर, मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर अपने समाज के लोगों को जागरूक किया।
साथ ही कहा कि देश आजाद हुये इतने वर्ष बीत गये लेकिन पिछड़े वर्ग के लोग आज भी जिल्लत की जिन्दगी जीनी पड़ रही है। भाजपा सरकार ने पिछड़ों के साथ धोखा किया है। बिन्द समाज के लोग जहां थे, आज भी वहीं हैं। अगर आपके समाज का किसी दल ने ध्यान दिया है तो केवल समाजवादी पार्टी ने दिया है। आप प्रधान, क्षेत्र एवं जिला पंचायत सदस्य हो रहे हैं तो उसका श्रेय समाजवादी सरकार की देन है। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव द्वारा ही पंचायती चुनाव में आरक्षण दिया गया है लेकिन आप लोग से झूठ बोलकर एक चाय बेचने वाला एवं दूसरा योगी बताकर आपका मत ले लिया।
उन्होंने कहा कि आज भी जब आप लोग अपना अधिकार मांगते हो तो आपको हिन्दू-मुसलमान बताकर बहकाया जा रहा है। आपको पेट भरने के लिये रोजगार चाहिये कि हिन्दू बनने से पेट भरेगा। समाज के लोग जागरूक बनो, अन्यथा यही हाल रहा तो हमसे इस देश में रहने का अधिकार भी छीन लिया जायेगा। भाजपा पिछड़े समाज की नौकरी तक छीन रही है। अगर बिन्द समाज का कोई भलाई कर सकता है तो सिर्फ समाजवादी पार्टी एवं अखिलेश यादव।
इसी क्रम में निवर्तमान जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि बिन्द समाज को अब जागरूक हो जाना चाहिये है। जहां आप अपने मेहनत से पहचान बनाये है, वहीं अगर भाजपा सरकार द्वारा आपको थोड़ा सा भी सहयोग दिया जाता तो आपकी पहचान कुछ और होती। हमें अब पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में आपका पूरा समाज समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज, युवा नेता लकी यादव, रामधारी पाल, आरबी यादव, रामजतन यादव, राम नारायण बिन्द, रामदेव बिन्द, राजनाथ बिन्द, राम अवतार बिन्द, साहब लाल बिन्द सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।