मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। सड़क पर घूम रहे सांड से टकराकर बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे घायलावस्था में आस—पास के लोगों ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरा में भर्ती कराया।
बताते हैं कि शुक्रवार की शाम मुंगराबादशाहपुर नगर निवासी एवं भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष 30 वर्षीय संतोष कुमार गुप्त किसी कार्य से रानीगंज (प्रतापगढ़) गये थे। वहां से घर मुंगराबादशाहपुर आने के लिए अपनी बाइक से चलें। वह जैसे ही फतनपुर बाजार के निकट पहुंचे कि अचानक सामने आए सांड़ से टकरा गिर कर घायल हो गए। घटना के बाद पहुंचे आस—पास के लोगों ने उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए गौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना में उनके बाएं हाथ में फैक्चर हो गया है। चिकित्सा अधिकारी ने उनका उपचार कर घर जाने के लिए मुक्त कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी स्वास्थ केन्द्र पहुंच गए तथा उपचार के बाद घर मुंगराबादशाहपुर लेकर आ गये।