खेतासराय : दसवीं एवं बारहवीं के छात्रों को दी गयी विदाई


खेतासराय, जौनपुर। मां राजदेई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरोली में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 10वीं और 12वीं के छात्रों का रंगारंग कार्यक्रमों के बीच विदाई दी गई। विदाई समारोह 9वीं और 11वीं के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया था।





इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी राजा व कुमार यादव ने बोर्ड की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को परीक्षा तैयारी के टिप्स दिए। उन्होंने छात्रों को अच्छा कैरियर के लिए बनाने की शिक्षा देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पहले छात्रा अंजलना और रागिनी ने स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधक अशोक कुमार यादव ने आभार प्रकट करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दी। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक राम आसरे यादव तथा संचालन राजबहादुर यादव ने किया। इस मौके पर इंद्रेश यादव गुड्डू, राम आजोर यादव, सतीश यादव एडवोकेट व अन्य उपस्थित रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534