धर्मापुर : सड़क पर बने गड्ढे में फंस गया ट्रक, लगा जाम


धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के गौरा बाजार में ट्रक खराब होने की वजह से शनिवार को पूरा कस्बा जाम की चपेट में रहा।





गौराबादशाहपुर कस्बे में शनिवार को लगभग दो बजे माल लादकर जौनपुर की तरफ से आजमगढ़ जा रहा ट्रक का गुल्ला सड़क पर हुए बड़े गड्ढे में फंस कर टूट गया। जिसके वजह से ट्रक बीच सड़क पर ही खड़ा हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इस दौरान स्थानीय पुलिस का काफी देर तक कहीं अता-पता नहीं रहा। दो घंटे बाद पहुंची पुलिस ने वनवे करके वाहनों को पास कराया। तब जाकर राहत मिली। शनिवार को बाजार का दिन होने की वजह से दोपहर के बाद जाम की स्थिति और भी भयावह हो गई और बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534