जौनपुर। शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर एलपीजी गैस के दामों में भारी वृद्धि हुई है उसे कम करने की मांग की गई। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने गैस के बढ़े दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ऐसा महसूस रही है कि केंद्र सरकार पिछले कई चुनावों में लगातार हार का बदला आम जनमानस से लोगों के गैस सिलेंडरों की बेतहाशा कीमतें बढ़ाकर लेना चाह रही है।
उन्होंने कहा कि इस समय देश की अर्थव्यवस्था निम्न स्तर पर आ गई है और औद्योगिक उत्पादन ठप हो गया है। लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं बेरोजगारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। महंगाई आसमान छू रही है। इस स्थिति में घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि कर देने से देश की आम जनता काफी परेशान हो गई है। भारत सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में वृद्धि कर देने से देश प्रदेश के आम जनजीवन पर काफी प्रतिकूल असर पड़ रहा है एक तरफ सरकार जनता से वादा कर रही है कि देश के प्रत्येक गरीब घर को घरेलू गैस सिलेंडर नि:शुल्क मुहैया कराया जाएगा और प्रत्येक गरीब घर की महिला को एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की सौगात दी जाएगी।
इस मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष फैसल हसन, मुफ्ती मेंहदी, गौरव कमला सिंह सनी, विकास तिवारी, नीरज राय, राजन रत्नेश तिवारी, बिलाल नदीम, राणा प्रताप सिंह, सैयद फरमान हैदर, राजकुमार, अशरफ़ अली हसीब आलम खान (सुरूर), तुषार मिश्रा, सरफराज शैख, शाहिद शेख, सूरज उपाध्याय, सैयद इश्तियाक हैदर, अशरफ अली, इकबाल, अरहम खान, सोनू बड़ऊर आदि तमाम कांग्रेसजन मौजूद रहे।