Adsense

शाहगंज : फाटक तोड़ने वाला टेम्पो व ड्राइवर गिरफ्तार


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन समीप गेट संख्या 62 बंद फाटक को तोड़कर भाग रहे टेम्पो व ड्राइवर को आरपीएफ पुलिस ने अपने कब्जे में ले कर मामले की जांच मे जुटी। बताते हैं कि आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के अमरेथू गांव निवासी रमेश यादव पुत्र राम सकल यादव अपने टेम्पो यूपी 50 बीपी 4536 को लेकर सवारी भरने के लिए रोडवेज जा रहा था। फाटक बंद होने की वजह से टेम्पो से लगी टक्कर से फाटक टूट गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आरपीएफ पुलिस ने टेम्पो समेत ड्राइवर को कब्जे में लेकर रेलवे एक्ट की धारा 160(2)145 डी में चालान न्यायालय भेज दिया।


Post a Comment

0 Comments