जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह ने मुसहरों के बच्चों की शिक्षा स्तर बढ़ाने के लिए मुसहर बस्ती के स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की। बैठक में डीएम ने कहा कि मुसहर बस्ती के बच्चे स्कूलों में पंजीकृत होने, उनको किताबें, बैग, जूता-मोजा प्राप्त होने के बाद भी स्कूल नहीं जाते हैं, यह अत्यंत चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि मुसहर बच्चों की भी शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए प्रधानाध्यापकों एवं अध्यापकों को विशेष प्रयास करने होंगे। अध्यापक मुसहर बच्चों को स्कूल लाना सुनिश्चित करें तथा उनको सभी बच्चों के साथ समान शिक्षा तथा सम्मान दें।
उन्होंने कहा कि सभी हेड मास्टर शिक्षामित्र को जिम्मेदारी सौंपे कि वे बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित करें। डीएम ने सभी अध्यापकों से कहा कि आप जिस गांव के विद्यालय में तैनात हैं सुनिश्चित करे कि उस क्षेत्र में कोई भी बच्चा अशिक्षित ना रहे। डीएम ने कहा कि सभी अध्यापक संकल्पित होकर कार्य करते हुए अपने गांव को आदर्श गांव बनाने का कार्य करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वय रामप्रकाश, डॉ. सुनील वर्मा, प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।