जौनपुर। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वांचल प्रभारी प्रियंका गांधी का बाबतपुर से आजमगढ़ जाते और लौटते समय जिले का कांग्रेसी नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। बाबतपुर लौटते समय जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास व जोगियापुर पुल पर कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। लौटते समय कांग्रेस नेता राकेश सिंह डब्बू के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के पास बाजे गाजे के साथ जबरदस्त स्वागत किया।
इस मौके पर डब्बू सिंह ने प्रियंका गांधी से पार्टी कार्यालय पर चलने का अनुरोध किया तो उन्होंने समय कम होने के कारण पुन: दोबारा आने का आश्वासन दिया। उनके आश्वासन के बाद कांग्रेसियों का उत्साह और बढ़ गया।
इस मौके पर धर्मेंद्र निषाद, उस्मान अली, अली हसन, अमीष लाला, यासिर, इमाम, अशरफ अली, सौरभ नजीर, बाबा यादव, बब्बी खान, प्रवीण सिंह पिंटू, राणा सिंह, असरफ, अनम हसन, सरकीय हसन, इकबाल, सुमित सेठ, सोनू यादव सहित मौजूद रहे।
0 Comments