मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के बगल स्थित बकराबाद में हुए पुराने जमीनी विवाद दो पक्षों में मारपीट हो गई। विवाद में लाठी डंडे हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार सुबह उक्त गांव में एक विवादित जमीन चारपाई बिछाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में लाठी डंडे, ईंट व पत्थर खूब चले। जिसके कारण एक पक्ष के राजेंद्र यादव 40 वर्ष और उनकी पत्नी राधा देवी 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को सीएचसी लेकर आयी जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षो से चार लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।