मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी मारपीट हो गयी जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष से सभी घायलों का उपचार मछलीशहर में चल रहा है।
बताते हैं कि उक्त गाँव में पुराने रास्ते से लोग आते जाते थे जिसे गांव के एक पक्ष के लोग दूसरे को आने जाने से मना करने लगे। इसी बात को लेकर बुधवार के दिन दो पक्षों में तीखी नोक झोक हुई थी। देर शाम उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। जिसमें राजकुमार, सुनील कुमार, जयंती, सीमा (30), मीना (45) व मुस्तफ़ा को गम्भीर चोटें आयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मछलीशहर भेजवाया। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी हैं।