आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को खिलायी मिठाई
जौनपुर। आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनाव में हुई ऐतिहासिक जीत पर जौनपुर के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यकर्ता 'यूपी का है बुरा हाल, यहां भी आओ केजरीवाल" नारे के साथ ढोल ताशे पर अपने कार्यालय पर जश्न मनाया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अनुराग मिश्रा ने कहा कि आज दिल्ली चुनाव में बीजेपी वालों ने कहा था कि दिल्ली में 8 फरवरी को हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो हारेगा वह पाकिस्तान होगा अत: आज हिंदुस्तान जीता है क्योंकि दिल्ली में शिक्षा जीती है, स्वास्थ्य जीता है, रोजगार जीता है, भाई-चारा जीता है। पाकिस्तान हारा है क्योंकि नफरत हारी है, दंगा हरा है। बीजेपी वालों को और यह मान लेना चाहिए कि वहीं पाकिस्तानी हैं।
जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, दिल्ली चुनाव से निकला हुआ संदेश देश के कोने-कोने में जाएगा और केजरीवाल बेस्ट सीएम, नेक्स्ट पीएम के रूप में स्थापित हुए हैं। यूपी में आम आदमी पार्टी अब अपना विकास स्वाभाविक रूप से करेगी और आगे आने वाले पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देगी। आम आदमी पार्टी जौनपुर का कार्यालय दुल्हन की तरह सजा रहा और दिन भर सैकड़ों कार्यकर्ता ढोल ताशे पर डांस नाच गाना व आतिशबाजी करते रहे।
इस अवसर पर बबलू गुप्ता, हैदर खान, सोम वर्मा, अनुराग मणि त्रिपाठी, अजय यादव, प्रेमचंद गौतम, बंटी अग्रहरी, मोहम्मद वकील अंसारी, विवेक यादव विक्की, राज त्रिपाठी, ठाकुर प्रसाद राय, रिजवान अहमद, आनातुल्ला, मोहम्मद शाहिद, हुजैफा खान सैयद मोहम्मद जैदी, संदीप सिंह, रघुवंश यादव, राजेश यादव, राजित राम यादव, साहबराज, राजेश मिश्र, सद्दाम, मोहम्मद गालिब, डीएस पाल, पंकज चौहान, अमित यादव, अली अब्बास, सोनू सिंह, भैयालाल, त्रिलोकी मिश्रा, अंबुज यादव, नरसिंह यादव, प्रमोद यादव, जितेंद्र यादव, सौरव यादव, आकाश मोदनवाल, अजीत सोनकर, अंकेश यादव, राकेश चतुर्वेदी, लालू यादव, मुकेश यादव, अवनीश यादव, सूरज सिंह आदि मौजूद रहे।
0 Comments