Kerakat : शहीदों के गांव सेनापुर में नहीं थम रही चोरी


केराकत, जौनपुर। केराकत तहसील के सरकी चौकी अंतर्गत सेनापुर (दाउतपुर) में मंगलवार की रात चोरों ने लाखों के माल पर हाथ साफ कर दिया।





बताते चलें कि रामप्रवेश चौबे व मिना चौबे रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सो गए। आधी रात को चोरों ने घर से सटे शौचालय के सहारे छत पर चढ़कर सीढ़ियों से घर के अंदर खुस कर घर में रखा चार पेटियों को शौचालय जाने वाले दरवाजे से बगल के खेत में रखकर उसमे रखा कान की झाली। सिकड़ी व नकद 55,000 रुपये सहित कुल अनुमानित लाखों रुपये लेकर चम्पत हो गये। सुबह जब शौच करने गए ग्रामीणों की नजर खेत में रखे पेटियों पर पड़ी तो इसकी जानकारी फैल गयी। खबर की सूचना जब रामप्रवेश चौबे को हुई तो पैरो से जमीन खिसक गई। लगातार हो रही चोरियों से दहशत में जीने को मजबूर ग्रामवासी रामप्रवेश चौबे ने बताया कि तत्काल 112 नबर पुलिस को सूचित कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534