सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां पुलिस को नाबालिग किशोरी से बलात्कार के मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
स्थानीय थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों एवं वांछितों की तलाश में गश्त कर रही थी कि जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नाबालिग किशोरी से दुराचार के मामले में आरोपी अभियुक्त थाना क्षेत्र के भगासा चौराहे पर खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया, सरायमोहिउद्दीनपुर चौकी प्रभारी विवेक कुमार तिवारी, हेडकांस्टेबल राजनारायण यादव तथा कांस्टेबल आशीष कुमार, विजय कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर गये और तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम पता सरपतहां थाना क्षेत्र के चौबाहां गांव निवासी जाबिर अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी बताया। पुलिस ने हिरासत में लिए गए युवक को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब हो कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ स्थानीय थाने में मु0अ0 संख्या 18/020 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 376, व 3(ए)/4 पाक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत है। प्रकरण में पुलिस आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को चालान न्यायालय भेज दिया।