जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटना में छह लोगों की जान चली गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
केराकत : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार स्थित काशी गोमती ग्रामीण बैंक के पास केराकत-जौनपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद आननफानन में आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि पसेवा गांव निवासी अजय चौहान 23 वर्ष पुत्र रजिंदर चौहान, अभिषेक चौहान 18 वर्ष पुत्र विनोद गांव से की तरफ आ रहे थे। नई बाजार पहुंचे ही थे कि ट्रक को ओवरटेक करने में अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे आ गये। घटना से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे कोतवाल बिंद कुमार ने खलासी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं ट्रक ड्राइवर मौका देख फरार हो गया।
महराजगंज : स्थानीय थाना क्षेत्र के केवटली बाजार निवासी बर्तन व्यवसायी विनोद कुमार निगम के अनुज अशोक कुमार निगम पूरे परिवार सहित मुंबई में व्यवसाय करते थे। लॉकडाउन में व्यवसाय बंद होने के तथा करोना संक्रमण बढ़ने कारण वह घर से कार मंगाकर पूरे परिवार सहित वापस घर आ रहे थे जब उनकी कार कानपुर लिंक हाईवे पर बांदा जिले के पिंडवारी थाना क्षेत्र में पहुंची इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर साइड मारते हुए भाग गया।जिससे अशोक कुमार के छोटा पुत्र रितेश निगम (13 वर्ष) घायल हो गया। अशोक कुमार को भी हल्की चोटें आई।घायल रितेश को सकानपुर स्थित हैलट हॉस्पिटल ले गए लेकिन किशोर की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने वापस कर दिया। ऐसे में कानपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गए जहां इलाज के दौरान किशोर की मौत हो गई। रितेश के मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।
शाहगंज : अयोध्या जनपद के दर्शन नगर निवासी प्रभावती 40 वर्ष मंगलवार की सुबह अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर घर जा रही थी कि उसरहटा रेलवे क्रॉसिंग के समीप सुबह करीब 6 बजे चलती बाइक से गिरने पर गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
चंदवक : क्षेत्र के जोधापुर गुलरा गांव निवासी 26 वर्षीय महेंद्र प्रताप पुत्र राम भजन का बीते सात मई को सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिनका इलाज वाराणसी में चल रहा था। सोमवार देर रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पिता राम भजन ने गांव के ही संजय पुत्र पवारूं पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
वहीं क्षेत्र के बगेरवां गांव स्थित राजीव सिंह के भट्ठे का मजदूर, चालक अजय कुमार निवासी झारखंड की र्इंट ले जाते समय कर्रा कॉलेज के पास ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। पुलिस, मृतक की पत्नी लक्ष्मी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।