महाआरती के बाद जनमानस के लिए खोला गया भगवान का पट


जौनपुर। मंगलवार आषाढ़ शुक्ल द्वितीया रथयात्रा के परम पावन शुभ अवसर पर प्रातः वैदिक विधि-विधान से भगवान श्री जगन्नाथ जी, भगवान श्री बलभद्र जी व देवी सुभद्रा का षोडशोचार पूजन मुख्य यजमान डॉ. रजनीश श्रीवास्तव व श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी के सानिध्य में संपन्न किया। तत्पश्चात भगवान को राजसी खिचड़ी का भोग व महा आरती उतार कर आम जनमानस के दर्शनार्थ भगवान का पट खोल दिया गया।





क्षेत्र के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान देते हुए मंदिर परिसर में बारी-बारी प्रवेश कर भगवान के विग्रह का दर्शन प्राप्त किया। वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष रथयात्रा को सामाजिक रुप से स्थगित करते हुए मंदिर प्रांगण में प्रांगण में ही अपराह्न डॉ. रजनीकांत द्विवेदी व महंत श्री महेंद्र दास त्यागी जी के सानिध्य में यजमान राकेश श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी संघ, समाजसेवी विमल सेठ, मुख्य ट्रस्टी संतोष गुप्त व रथ यात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, शिव शंकर साहू, दिनेश प्रकाश कपूर, आशीष यादव, नीरज श्रीवास्तव आदि मंदिर के सदस्य गणों ने भगवान का वैदिक पूजन व आरती कर भगवान को रथ पर आरूढ़ करने के पश्चात मंदिर प्रांगण में ही योगेश भाटिया, जग्गू सेठ, राजेश गुप्ता, कल्लू सेठ, नीरज श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता आदि ने रथ खींचकर मंदिर परिसर की परिक्रमा की।





साथ ही साथ क्षेत्र वह नगर के संभ्रांत लोगों ने भी बारी-बारी रथ को खींच वर्तमान में फैली हुई वैश्विक महामारी से संसार को मुक्त करने के लिए भगवान से प्रार्थना की और मंदिर परिसर में ही भगवान का रथभक्तों ने खींचकर यात्रा संपन्न की।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534