पारसनाथ यादव के संघर्ष स्मरण योग्य : लाल बहादुर यादव


जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व. पारसनाथ यादव के श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। वहीं जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने कहा कि स्व. पारसनाथ यादव के निधन पर समाजवादी पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुर्इं है जो पूरा नहीं किया जा सकता और आज हम लोगों को उनके संघर्ष को स्मरण करने की जरु रत है और अपने जीवन में उतारने की जरुरत है। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव के बडे भाई बासदेव यादव के निधन पर भी श्रद्धांजलि दिया।





पूर्व विधायक लल्लन प्रसाद यादव ने कहा कि पारसनाथ यादव ऐसे नेता थे कि 1985 से लगातार कुछ वर्षों के छोड़ संवैधानिक पद पर रहे। उनकी कमी समाजवादी पार्टी को हमेशा रहेगी। पूर्व विधायक अफजाल अहमद ने कहा कि स्व. पारसनाथ यादव से जब मेरी पहली मुलाकात हुई थी 1985 में तभी उनके तेवर देख हमको लगा था कि ये नेता देश में अपनी पहचान बनायेगा। आज उनके निधन पर जौनपुर में नहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर है जो राजनीतिक इतिहास से उन्होंने रचा है वे यादगार है।





इस मौके पर हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, अनवारुल हक, श्रवण जायसवाल, रुखसार अहमद, निजामुद्दीन, आरबी यादव, आरिफ हबीब, गजराज यादव, सै. आरिफ, लाल मोहम्मद रायनी, रिजवान हैदर, संजीव यादव, रामेश्वर निषाद, आसिफ, प्रिंशू यादव, राहुल त्रिपाठी सहित कई लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534