Adsense

जागरूकता कार्यक्रम के तहत सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक


जौनपुर। त्रैमासिक सड़क सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) एसपी सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) यूबी सिंह, यात्री, मालकर अधिकारी स्मिता वर्मा, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोेक कुमार श्रीवास्तव द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेसिंग एवं स्वच्छता के मानकों का अनुपालन करते हुए शहर के विभिन्न स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान लिफलेट, पम्पलेट एवं फोल्डर वितरित कराया गया। जनसामान्य से सड़क सुरक्षा/यातायात नियम के पालन हेतु अनुरोध किया गया। इस दौरान यातायात नियमों के उल्लंघन करने की स्थिति में हेलमेट न धारण करने पर 63 वाहनों का चालान भी किया गया। उक्त अतिरिक्त हेलमेट न लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों को फूल प्रदान किया गया। साथ ही सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, लाइन बाजार चौराहा, सिपाह चौराहा एवं अन्य स्थानों पर आयोजित किया गया।






Post a Comment

1 Comments

  1. Alternative Levitra unfaniazinly https://bbuycialisss.com/# - Buy Cialis brunkrot Can Amoxicillin Be Used For Acne WetOwems buy cheap cialis online LarorneLow Viagra Paypal

    ReplyDelete