- राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुंगराबादशाहपुर में चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के मधुपुर बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही। बता दें कि चुनाव में जीत दर्ज करने और अपनी पार्टी की नीतियों से लोगों को रूबरू कराने के लिए अशोक सिंह दिन रात एक किए हुए हैं। क्षेत्र में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने, चुनाव प्रचार करने के साथ-साथ चुनाव कार्यालय खोल कर भी लोगों को जोड़ने का काम कर रहे हैं।
शहर के हुसैनाबाद केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर के मधुपुर बाजार में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे, जहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा और सपा का प्रत्याशी भ्रष्टाचारी है और बसपा वाले 5 साल में नजर नहीं आए। ऐसे में इस बार आप लोग अपने वोट की ताकत दिखाते हुए समाज विकास क्रांति पार्टी को विजयी बनाइए, जिससे आपके क्षेत्र का विकास और आपकी समस्याओं का निदान हो सके।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News